रांची
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज विधानसभा में पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा सहित अन्य कई समस्याओं पर सरकार का ध्यान खींचा। मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को गंभीर होकर राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षक बहाली के प्रयास करने चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, केंद्र सरकार पर झूठे आक्षेप लगाने और टालमटोल करने से बेहतर है छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाए।
मरांडी ने सदन में राज्य में मुसलमानों की आबादी को लेकर भी सवाल उठाये। मरांडी ने कहा, झारखंड में आदिवासियों की संख्या में बड़ी गिरावट और मुसलमानों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। आदिवासी समाज की आबादी घटने से उनके लिए आरक्षित विधानसभा, लोकसभा की सीटें कम हो जाएंगी और सरकारी नौकरियों के अवसर भी सीमित रह जाएंगे, जो बेहद चिंता का विषय है। कहा कि आदिवासी समाज के हित में राज्य सरकार को झारखंड में NRC लागू करना चाहिए।